बिहार

bihar

नालंदा में लू का कहर, होमगार्ड जवान, शिक्षक और किसान की मौत से हड़कंप - heat stroke in nalanda

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 2:11 PM IST

Heat Stroke In Nalanda: नालंदा में भीषण गर्मी के बीच तीन लोगों की मौत से लोगों में दहशत है. मृतकों में एक होमगार्ड जवान, एक शिक्षक और एक किसान शामिल है. हालांकि लू के कारण मौत की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लोगों का कहना है कि सभी की मौत का कारण हीट स्ट्रोक है.

नालंदा में लू का कहर
नालंदा में लू का कहर (Etv Bharat)

नालंदा:बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लू के कारण नालंदा में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लू के कारण एक पुलिस कर्मी और एक किसान की मौत की खबर है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

नालंदा में लू का कहर: मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सिवान जिले के नौतन थाना में पदस्थापित सुरेंद्र प्रसाद बेन के 54 वर्षीय पुत्र रमेश प्रसाद के तौर पर हुई है. 7वें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 26 मई की शाम रमेश प्रसाद चुनावी ड्यूटी में सिवान से नालंदा आए थे. जो दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बियावानी के जेपी इंस्टिट्यूट में ठहरे थे.

तीन की मौत, एक इलाजरत: इनके साथ एक और जवान जनार्दन सिंह भी मूर्छित होकर गिर पड़े जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी चुनावी ड्यूटी में नालंदा आए हुए थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लू लगने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.

सिवान के जवान की मौत: शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और फिर जवान के शव को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. इसके साथ ही कल शाम हीट स्ट्रोक के कारण एक शिक्षक की तबीयत भी बिगड़ गई थी,इलाज के क्रम में शिक्षक की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: शिक्षक, इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहन चक गांव निवासी विजय कुमार सिंहा उर्फ़ सुरेंद्र प्रसाद थरथरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य उम्दा कुमारी ने बताया कि "लू लगने से बीमार दिख रहे थे. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की पुष्टि होगी कि मौत किस कारण से हुई है."

किसान ने भी तोड़ा दम: वहीं, नूरसराय प्रखंड में घास काटने गए किसान लू लगने से बेहोश होकर खेत में गिर पड़े. जब तक कोई उन्हें इलाज के लिए लाता उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि लू लगने से मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े- रोहतास में प्रचंड गर्मी का कहर, पारा 47 डिग्री के पार, तीन दिनों में 3 लोगों की मौत - Heat Stroke In Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details