नौतपा में जमकर तपा बलरामपुर, हीटवेव और उमस से लोग परेशान, बेसब्री से मानसून का इंतजार - Heat increased in Balrampur - HEAT INCREASED IN BALRAMPUR
नौतपा के दौरान बलरामपुर में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. दोपहर के समय हीटवेव और उमस से लोगों को काफी परेशानी हुई है. अब बलरामपुर वासियों को मानसून का इंतजार है.
बलरामपुर:नौतपा आज खत्म हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. नौतपा खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बलरामपुर का रामानुजगंज भी नौतपा में जमकर तपा है. दोपहर में लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचने के लिए लोग दोपहर में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
दोपहर में चलती है लू वाली हवा: दरअसल, 25 मई से शुरू हुआ नौतपा 2 जून को खत्म हो रहा है. नौतपा के दौरान जिले का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहा. बलरामपुर में नौतपा के दौरान दोपहर में झुलसा देने वाली गर्म हवा चल रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग आम जूस, गन्ना रस, पन्ना, लस्सी, छाछ, शर्बत सहित शीतल पेय पी रहे हैं, ताकि गर्मी से लोगों को राहत महसूस हो सके.
जब से नौतपा शुरू हुआ है, तब से इतनी भयानक गर्मी पड़ रही है कि सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बहुत कम ग्राहक आते हैं. दिनभर इधर-उधर बैठकर हम अपना समय व्यतीत करते हैं. उमस भरी गर्मी के कारण सभी लोग परेशान हैं. गर्मी के कारण कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. -वीरेंद्र प्रजापति, स्थानीय
हीटवेव की चपेट में बलरामपुर: इस साल नौतपा के दौरान बलरामपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. रात के समय में भी न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रहा. नौतपा समाप्त होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि भीषण गर्मी के चलते न सिर्फ इंसान बल्कि जंगली जानवर भी बेहाल नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी और तेज धूप से पेड़-पौधे भी झुलसने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जून माह के मध्य तक मानसून के पहुंचने की संभावना है.