जबलपुर। जिल में बढ़ते हुए तापमान से परेशान जनता को थोड़ी राहत देने के लिए जबलपुर नगर निगम ने शहर की व्यस्त चौराहों पर पानी का छिड़काव व फॉगिंग शुरू की है. मशीन के जरिए तापमान को कम करने की कोशिश और वायु प्रदूषण कम करने का प्रयास किया जा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि इस कृत्रिम वर्षा से तापमान में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी.
जबलपुर में डिफॉगर मशीन से कृत्रिम बारिश
जबलपुर में मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 41.01 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों पर यह तापमान 41 से कहीं अधिक होता है, क्योंकि यहां गाड़ियों के इंजन से निकलने वाली गर्मी की वजह से तापमान बहुत अधिक हो जाता है. ऐसी स्थिति में इन चौराहों पर खड़ा होना किसी सजा से कम नहीं है. आम जनता की इसी समस्या को ध्यान में रखकर नगर निगम ने अपनी डिफॉगर मशीन निकाली है. यह मशीन पानी का स्प्रे भी कर देती है. इसलिए जब तक तेज गर्मी पड़ रही है, तब तक दोपहर के समय शहर के अलग-अलग चौराहों पर इस डिफॉगर मशीन के जरिए तापमान को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जबलपुर में आज कई चौराहों पर अलग-अलग समय पर डिफॉगन मशीन चलकर तापमान कम करने की कोशिश की गई.
यहां पढ़ें... |