भोपाल।नौतपा में मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में आग बरस रही है. सूरज की तेज तपिश और कई शहरों में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं. राजधानी भोपाल में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. यह 40 सालों में दूसरी बार है कि इतनी गर्मी पड़ी है. हालांकि अभी अगले चार दिनों तक इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही. मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को दोपहर में घर से न निकलने और विशेष सर्तकता बरतने की सलाह दी है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम केन्द्र की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया बताया कि 'राजस्थान के रेगिस्तान से गर्म हवाएं मध्य प्रदेश के शहरों को और गर्म कर रहा है. हालांकि यह हवाएं अपना रूख बदल रही हैं. पहले जहां ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 47 तक पहुंच गया था. वहीं अब भोपाल, रायसेन, विदिशा, इंदौर क्षेत्र में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है. मालवांचल और ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड इलाकों में गर्मी का दौर जारी रहेगा.
इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़ इलाकों में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा जा सकता है. तेज लू भी चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद इन जिलों में गर्मी में हल्की राहत मिलेगी.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, आगर मालवा जिलों के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तापमान 43 डिग्री से ज्यादा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई से इन जिलों में तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी जिलों में लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है. यदि बहुत जरूरी न हो तो दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें.