हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में गर्मी ने तोड़े 10 साल के रिकॉर्ड, तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार, 29 मई से बारिश को लेकर अलर्ट - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. वहीं, शिमला में गर्मी ने पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार शिमला में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Weather Update
हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 3:23 PM IST

शिमला: गर्मियों में पहाड़ भी अब तपने लगे हैं और पहाड़ों पर भी गर्मी से हाल बेहाल है. बाहरी राज्यों से पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंच रहे है. लेकिन पहाड़ों पर भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राजधानी शिमला में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार कर चुका है. बीते 24 घंटे के दौरान शिमला में तापमान 30.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो 2014 के बाद सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

इससे पहले सबसे ज्यादा तापमान 2010 में 32.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वही, इस साल शिमला शहर ये रिकॉर्ड टूट सकता है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे तक प्रदेश में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 29 मई से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट की जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश के ऊना में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जबकि राजधानी शिमला में 30.6 तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जो की 10 साल बाद सबसे ज्यादा तापमान है. आगामी 24 घंटे तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी और लू चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि 29 मई के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जब की कुछ एक हिस्सों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. जिससे तापमान में भी काफी कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:पानी की किल्लत ने बढ़ाया लोगों का गुस्सा, मालगी पंचायत के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details