करनाल: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया आज करनाल पहुंचीं, जहां उन्होंने कई मामलों पर सुनवाई कीं. लड़की को विदेश ले जाने के झांसे के मामले में भाटिया ने परिवार को 10 दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी को अपने रिश्ते को सूझबूझ के साथ चलाना चाहिए.
7 मामलों पर की सुनवाई : रेणु भाटिया ने कहा कि हर महीने एक जिले में हियरिंग सेशन होता है. अगर जरूरत पड़ती है तो एक से ज्यादा सेशन भी सुनवाई के रख सकते हैं. आज करनाल में सात मामलों की हियरिंग की गई. दो नए मामले सामने आए. इसमें एक मामला लिविंग रिलेशनशिप में परेशानी का था तो एक मामला सीआईए पुलिस के कर्मचारी के खिलाफ केस था. इस तरह के केस आए, जिन पर हमने नए ऑर्डर दिए हैं.
"परिवार को 10 दिन का समय दिया गया है" : उन्होंने कहा कि एक दिल दुखाने वाला मामला भी सामने आया है, जिसमें एक एनआरआई लड़का लड़की को विदेश लेकर जाने के नाम पर शादी कर लेता है. आज हमारी संबंधित लड़के से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत हुई. उसने सारे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह लड़की को बाहर लेकर जाना ही नहीं चाहता था. जबकि पैरेंट्स के दबाव में वो शादी कर रहा था. हमने पेरेंट्स पर मामला दर्ज करने को लेकर आदेश दिए हैं, क्योंकि बच्चों पर दबाव बनाकर एक लड़की की जिंदगी बर्बाद की गई है. पैरेंट्स को 10 दिन का समय दिया गया है कि या तो लड़के को विदेश से बुला लिया जाए या फिर हम कार्रवाई कर उस लड़के को डिपोर्ट करवाएंगे.