प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्मतिथि प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख तय की है.
यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव एवं अपर शासकीय अधिवक्ता जेके उपाध्याय और आजम खां की ओर से इमरान उल्लाह को सुनकर दिया. कोर्ट अगली तारीख पर शिकायतकर्ता के अधिवक्ता को भी सुनेगी.
गौरतलब है कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए रामपुर ने सात साल के साधारण कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है. सजा के इसी आदेश के खिलाफ मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा की ओर से पुनरीक्षण याचिका दाखिल की गई है.