ETV Bharat / state

UP के मंत्री-अफसर स्विट्जरलैंड दौरे पर, दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में लेंगे भाग, मुख्य सचिव का चार्ज मोनिका गर्ग के पास - LUCKNOW NEWS

दावोस में 23 जनवरी तक चलने वाले आर्थिक सम्मेलन में यूपी के प्रतिनिधिमंडल लेगा हिस्सा

UP के मंत्री-अफसर स्विट्जरलैंड दौरे पर
UP के मंत्री-अफसर स्विट्जरलैंड दौरे पर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 9:44 PM IST

लखनऊ: यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और अफसर स्विट्जरलैंड के दावोस दौरे पर गए हैं. वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में भाग लेंगे. मंत्री सुरेश खन्ना और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अलावा अमित सिंह और प्रथमेश कुमार भी यूपी के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. यह आर्थिक सम्मेलन 23 जनवरी तक चलेगा. मंत्री और अफसर 24 जनवरी को लौटेंगे. मुख्य सचिव का चार्ज फिलहाल मोनिका गर्ग को सौंपा गया है, जो मुख्य सचिव के लौटने तक काम संभालेंगी.

उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय वित्तीय अपडेट से दो-चार होने के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल दावोस में भाग लेगा. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना यहां अधिकारियों के साथ अलग-अलग संबंधित देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत भी कर सकते हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और इन्वेस्ट यूपी के कर्ताधर्ता प्रथमेश कुमार के अलावा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उनकी मदद करेंगे. यहां उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशा जाएगा.

इसके अतिरिक्त प्रदेश की वैश्विक ब्रांडिंग को लेकर भी बातचीत होगी, जिससे आने वाले समय में प्रदेश में विदेशी निवेश को और बढ़ावा मिल सके. दो साल पहले लखनऊ में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था, जिसको धरातल पर उतारा जा रहा है. वहां यूपी की नीदरलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, जर्मनी और कुछ अन्य देशों के साथ बेहतर निवेश संभावनाओं पर बात होगी. इन तीन दिनों के लिए मुख्य सचिव का कार्यभार कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग संभालेंगी. फिलहाल उनका कार्यभार देने की घोषणा हो चुकी है. 24 जनवरी तक मोनिका एस गर्ग मुख्य सचिव का कार्यभार संभालती रहेंगी.

यह भी पढ़ें : कल लखनऊ में होगी JPC की बैठक, वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर होगी चर्चा - JPC MEETING IN LUCKNOW

लखनऊ: यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और अफसर स्विट्जरलैंड के दावोस दौरे पर गए हैं. वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में भाग लेंगे. मंत्री सुरेश खन्ना और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अलावा अमित सिंह और प्रथमेश कुमार भी यूपी के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. यह आर्थिक सम्मेलन 23 जनवरी तक चलेगा. मंत्री और अफसर 24 जनवरी को लौटेंगे. मुख्य सचिव का चार्ज फिलहाल मोनिका गर्ग को सौंपा गया है, जो मुख्य सचिव के लौटने तक काम संभालेंगी.

उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय वित्तीय अपडेट से दो-चार होने के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल दावोस में भाग लेगा. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना यहां अधिकारियों के साथ अलग-अलग संबंधित देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत भी कर सकते हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और इन्वेस्ट यूपी के कर्ताधर्ता प्रथमेश कुमार के अलावा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उनकी मदद करेंगे. यहां उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशा जाएगा.

इसके अतिरिक्त प्रदेश की वैश्विक ब्रांडिंग को लेकर भी बातचीत होगी, जिससे आने वाले समय में प्रदेश में विदेशी निवेश को और बढ़ावा मिल सके. दो साल पहले लखनऊ में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था, जिसको धरातल पर उतारा जा रहा है. वहां यूपी की नीदरलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, जर्मनी और कुछ अन्य देशों के साथ बेहतर निवेश संभावनाओं पर बात होगी. इन तीन दिनों के लिए मुख्य सचिव का कार्यभार कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग संभालेंगी. फिलहाल उनका कार्यभार देने की घोषणा हो चुकी है. 24 जनवरी तक मोनिका एस गर्ग मुख्य सचिव का कार्यभार संभालती रहेंगी.

यह भी पढ़ें : कल लखनऊ में होगी JPC की बैठक, वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर होगी चर्चा - JPC MEETING IN LUCKNOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.