मथुरा: जिले के जैंत इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां हत्या के आरोप में 6 लोग छह महीने से ज्यादा समय तक जेल में बंद रहे. जमानत पर बाहर आए तो उन्हें पता चला कि जिसकी हत्या के आरोप में वे जेल में बंद थे, वह जिंदा है और खुलेआम घूम रहा है. सोमवार को जेल से बाहर आने वाले आरोपियों में एक परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और कार्रवाई की मांग की. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.
जैंत कस्बे के संजय परिजनों और अन्य ग्रामीणों के साथ सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि 9 महीने पूर्व 2024 में एक घटना हुई थी. प्रशांत नाम के युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी. प्रशांत अपने छोटे भाई लोकेश प्रताप सिंह के डॉक्यूमेंट के आधार पर फर्जी तरीके से सेना में भर्ती हुआ था. प्रशांत की मृत्यु के बाद लोकेश की हत्या दिखाते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसके सहित 6 लोगों को जेल भेज दिया. आरोप लगाया कि मृतक के परिजनों ने षड्यंत्र के तहत पुलिस पर दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज कराया. जबकि लोकेश प्रताप आज भी जिंदा है और वह गांव में घूम रहा है. वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच करने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
न्याय की गुहार लगाने पहुंचे संजय का यह भी कहना है कि लोकेश प्रताप ने 20 मई 2024 को राशन डीलर से राशन लिया और अंगूठा भी लगाया. कहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई उसने आत्महत्या की थी. हम पर आरोप लगा कि हत्या की है. संजय ने कहा कि जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया, वह जिंदा घूम रहा है. यही चाहते हैं कि पुलिस उसे गिरफ्तार करे.