बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुनीता को मिलेगा इंसाफः महिला की किडनी निकालने वाले डॉक्टर की सजा पर 18 जून को होगी सुनवाई - Muzaffarpur Kidney Case - MUZAFFARPUR KIDNEY CASE

Muzaffarpur Kidney Scandal मुजफ्फरपुर में एक गंभीर चिकित्सा लापरवाही का मामला सामने आया था. एक महिला के गर्भाशय की सर्जरी के दौरान उसकी किडनी निकाल ली गई. यह घटना स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया में व्यापक रूप से सुर्खियों में रही थी. अब इस मामले में फैसला आने वाला है. दोषी डॉक्टर को सजा सुनाये जाने के बिंदू पर 18 जून को सुनवाई होगी. पढ़ें, विस्तार से.

सुनीता को मिलेगा इंसाफः
सुनीता को मिलेगा इंसाफ. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 9:19 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान सकरा थाना के बाजी राउत गांव की सुनीता देवी की दोनों किडनियां निकाल ली गयी थी. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. मामले के अन्य आरोपी फरार हैं. कोर्ट ने मामले में पकड़ाये आरोपी डा.पवन कुमार के खिलाफ सुनवाई करते हुए उसे दोषी करार दिया था. आज 13 जून को सजा के बिंदू पर सुनवाई होनी थी, जो टल गयी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 जून को होगी.

अगली सुनवाई कब होगी: इस मामले को लेकर लोक अभियोजक जयमंगल प्रसाद ने कहा कि 13 जून को विशेष अदालत में सजा के बिंदु पर सुनवाई होनी थी. लेकिन, वह टल गई है. अब इसकी सुनवाई 18 जून को तय की गई है. लेकिन, बकरीद पर्व की वजह से सुनवाई 19 जून को होगी. आरोपी डॉक्टर को सजा दिये जाने के बिंदू पर सुनवाई की जाएगी. इस मामले का मुख्य आरोपी डॉ आरके सिंह अब भी फरार है. उसके विरुद्ध कुर्की की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डॉ. पवन डेढ़ साल से जेल में बंद है. अब उसे कोर्ट सजा सुनाएगी.

क्या है मामला: 3 सितंबर 2022 को मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी सुनीता देवी के पेट में दर्द होने पर बरियारपुर के एक क्लीनिक में ऑपरेशन किया गया था. उसके बाद से उसकी तबीयत खराब होने लगी. SKMCH में जब जांच करवायी गयी तो पता चला कि सुनीता की दोनों किडनी निकाल ली गयी है. इसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी. सुनीता की मां तेतरी देवी के बयान पर हॉस्पिटल संचालक बरियारपुर निवासी डॉ. पवन कुमार, सर्जन डॉ. आरके सिंह, ओटी सहायक जीतेंद्र कुमार पासवान, डॉ. पवन की पत्नी और दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

मुख्य आरोपी डाॅक्टर है फरार: सुनीता की किडनी निकाले जाने के मामले का मुख्य आरोपी अबतक फरार है. जिस क्लीनिक में सुनीता के गर्भाशय का ऑपरेशन हुआ था, क्लीनिक संचालक पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार संचालक ने ऑपरेशन के लिए बाहर से आए डाॅक्टर को इस मामले में आरोपी बताया था. पवन की गिरफ्तारी भूटान भागने के दौरान हुई थी. उसने पुलिस को बताया था कि डाॅ आरके सिंह ने यह ऑपरेशन किया था. अब तक ऑपरेशन कर किडनी निकालने वाला डाॅक्टर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

इसे भी पढ़ेंः 'मुझे उसी डॉक्टर की किडनी चाहिए' : सुनिता की गुहार, गर्भाशय के बदले डॉक्टर ने निकाल ली थी दोनों किडनी

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर किडनी कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भूटान भागने की कर रहा था प्लानिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details