दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल और के कविता के खिलाफ ED की चार्जशीट पर कल भी जारी रहेगी सुनवाई - ED chargesheet in Delhi liquor scam - ED CHARGESHEET IN DELHI LIQUOR SCAM

Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ ED की दाखिल चार्जशीट पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. यह कल यानी मंगलवार को भी जारी रहेगी.

राऊज एवेन्यू कोर्ट
राऊज एवेन्यू कोर्ट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 6:26 PM IST

नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ दाखिल ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में हुई. यह कल यानी मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. ED ने 17 मई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया है.

उसके पहले 10 मई को ईडी ने छठी पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. इसमें बीआरएस नेता के कविता, चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. केजरीवाल फिलहाल 1 जून तक की अंतरिम जमानत पर हैं. जबकि, संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने वाले छात्र पर लगाया जुर्माना हटाया

बता दें, 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ED ने उसी दिन देर शाम उनको पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडा: सात साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details