उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC में रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों के मामले पर सुनवाई, खारिज की विशेष अपील - retired roadways employees case - RETIRED ROADWAYS EMPLOYEES CASE

नैनीताल हाईकोर्ट में रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों के देयकों का भुगतान नहीं करने और उनसे वसूली करने के मामले में सुनवाई हुई. इसी बीच न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने आदेश को बरकरार रखते हुए निगम की विशेष अपीलों को खारिज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 6:27 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों के देयकों का भुगतान नहीं करने और उनसे वसूली किए जाने को लेकर दायर परिवहन निगम की विशेष अपीलों पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को बरकरार रखते हुए निगम की विशेष अपीलों को खारिज कर दिया है.

पूर्व में एकलपीठ ने इन रिटायर्ड कर्मचारी के रिकवरी आदेश पर रोक लगाते हुए परिवहन निगम को आदेश दिए थे कि इनके समस्त देयकों का तीन माह के भीतर भुगतान करें, जो कटौतियां की गई उनका भी ब्याज सहित भुगतान करें. इस आदेश के खिलाफ निगम ने खंडपीठ में विशेष अपीलें दायर की. आज सुनवाई के बाद खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को सही मानते हुए निगम की अपीलों को खारिज कर दिया है.

मामले के अनुसार कृष्णकांत यादव व अन्य लोगों ने उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर कर कहा था कि वे परिवहन निगम से विभिन्न पदों से रिटायर कर्मचारी हैं. निगम ने उनका रिटायरमेंट के समस्त लाभों का भुगतान नहीं किया गया. साथ ही निगम ने रिटायरमेंट होने के बाद उनसे रिकवरी करने का आदेश जारी कर दिया. कर्मचारियों ने कई बार उनके रिटायरमेंट के देयकों का भुगतान करने के लिए प्रत्यावेदन दिया. उसके बाद भी उनको भुगतान नहीं किया गया. उसके बाद भी निगम द्वारा उनके देयकों से कटौती करने के आदेश जारी किए गए. याचिकर्ताओं का यह भी कहना है कि उनको रिटायर्ड हुए कई साल हो गए हैं, जबकि उनकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है, इसलिए उनका रिटायरमेंट का भुगतान शीघ्र कराया जाए और रिकवरी आदेश पर रोक लगाई जाए.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details