अजमेर. बदलते मौसम में मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहता है. ऐसे मौसम में वायरल इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा रहती है, जो उपचार लेने पर 3 से 5 दिन में ठीक हो जाता है. लेकिन इस बार वायरल इंफेक्शन का असर रोगी में लंबे समय तक हो रहा है. ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि लोगों को वायरल इंफेक्शन से घबराने की जरूरत नहीं है. कमला नेहरू टीबी अस्पताल में प्रभारी डॉ रमाकांत दीक्षित का मानना है कि वायरस के रूप बदलने के कारण रोगियों में बीमारी का असर 2 हफ्ते तक बना रहता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि उपचार से इंफेक्शन खत्म भी हो रहा है. लेकिन लापरवाही बरतने पर वायरल इंफेक्शन दोबारा हो रहा है. डॉ दीक्षित बताते हैं कि सर्दी, जुकाम, खांसी होने पर अक्सर लोग मेडिकल से दवा ले लेते हैं. इस कारण इंफेक्शन बढ़ने के आसार ज्यादा रहते हैं. इसलिए चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा लें. उन्होंने बताया कि मौसम बदल रहा है. दिन के समय गर्मी और सुबह, शाम और रात को सर्दी होती है. ऐसे मौसम में अक्सर लोग लापरवाही करते हैं. मसलन सर्दी से बचाव नहीं रखते. वहीं बाजार की खाद्य वस्तुओं का सेवन करते हैं. इस कारण वे वायरल इंफेक्शन के शिकार हो जाते हैं.
पढ़ें:हेल्थ टिप्स : वायरल इंफेक्शन को न लें हल्के में, लक्षण दिखते ही चिकित्सक से लें परामर्श
वायरल इंफेक्शन की यह लक्षण: डॉ दीक्षित ने बताया कि गले में खराश, खांसी, जुखाम, बुखार, जोड़ों में दर्द, हाथ पैर में दर्द, उल्टी का मन करना, घबराहट, जोड़ों में दर्द और सिरदर्द वायरल इंफेक्शन के लक्षण हैं. इस तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर ही उपचार लें. उन्होंने बताया कि वायरस में बदलाव के कारण लोगों को लंबे समय तक खांसी, गले में खराश, जोड़ों में दर्द, बदन दर्द की शिकायत रहती है. आमतौर पर वायरल इनफेक्शन बच्चों और बुजुर्गों में अधिक होता है. लेकिन यह वायरल इंफेक्शन हर उम्र के लोगों को हो रहा है.