जयपुर. चेहरे की तरह अगर आपकी पीठ, हाथ, पैर जैसे शरीर के अन्य हिस्सों पर भी दाने या पिंपल्स निकल रहे हैं, तो दरअसल यह बॉडी एक्ने है. बता दें कि ब्लैकहेड्स और पिम्पल्स केवल फेस पर ही नहीं होते, यह शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं. इसे बैक्ने (Bacne) भी कहा जाता है. बॉडी एक्ने एक बहुत ही कॉमन समस्या है, जिससे हर तीसरा चौथा इंसान जूझता है. यह समस्या टीन एजर और एडल्ट किसी भी उम्र के इंसान को हो सकती है.
क्यों होते हैं बॉडी एक्ने : बॉडी एक्ने और चेहरे पर होने वाले पिंपल्स दरअसल एक ही वजह से स्किन पर उभरते हैं. वेरीवेल हेल्थ के अनुसार, जब हमारी स्किन पर मौजूद ऑयल ग्लैंड ओवर एक्टिव हो जाती है और वहां एक्सेस डेड स्किन सेल जमा होने लगती हैं, तो वे हमारे रोम छिद्र यानी पोर्स को ब्लॉक करने लगती हैं. ऐसे में वहां ब्लैकहेड्स बनते हैं और वो ही बढ़कर पिंपल्स या एक्ने का रूप ले लेते हैं. आम तौर पर यह पीठ, शरीर के ऊपरी हिस्से और पैरों पर नजर आती है.
किन बातों का रखें ख्याल :बॉडी एक्ने होने पर कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. जैसे टाइट कपड़े मत पहनें, बंद कॉलर वाले कपड़े से दूरी बनाएं, बैगपैक की जगह हैंड बैग कैरी करें. इसके अलावा, अगर आप वर्कआउट करते हैं तो पसीने वाले कपड़े ज्यादा देर तक ना पहनें और जल्द से जल्द नहा लें. कभी भी एक्ने वाले हिस्से को ज्यादा जोर से ना रगड़े. टाइट कपड़े पहनने से बॉडी एक्ने की समस्या और अधिक बढ़ सकती है. इसके अलावा सिंथेटिक कपड़े भी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं. ऐसे में लूज और अरामदायक कॉटन के कपड़े ही पहनें.