श्रीनगरःपौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने हेल्थ एटीएम से लेकर इमरजेंसी समेत अन्य विभागों का निरीक्षण कर चारधाम यात्रियों समेत अन्य लोगों को मिल रहे उपचार पर संतुष्टि जताई. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र को जल्द कार्डियोलॉजिस्ट की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए 22 मई बुधवार को कार्डियोलॉजिस्ट के लिए दून में इंटरव्यू होंगे.
बता दें बेस चिकित्सालय में 6 करोड़ 35 लाख की लागत से कैथ लैब स्थापित हो चुकी है. जहां तमाम चिकित्सकीय उपकरण स्थापित हो चुके हैं. कैथ लैब का संचालन जल्द हो, इसके लिए प्रदेश सरकार 'यू कोट वी पे' फॉर्मूले के तहत सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही है. सरकार गढ़वाल क्षेत्र के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में स्थापित करने में आगे बढ़ रही है.
चिकित्सा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कैथ लैब के निरीक्षण के दौरान कहा, 'यू कोट वी पे' फॉर्मूले के तहत प्रतिमाह 6 लाख रुपये वेतन देकर कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत बेस चिकित्सालय में की जाएगी. इसके लिए बुधवार को देहरादून में कार्डियोलॉजिस्ट के लिए इंटरव्यू होंगे. बेस अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के बाद कैथ लैब में नियमित रुप से हृदय रोगों की जांच के साथ ही एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी शुरू हो जाएगी. जो आने वाले समय में कैथ लैब गढ़वाल क्षेत्र के लिए बड़ा वरदान साबित होगी.