दरभंगाःबिहार के दरभंगा में मिड डे मील खाने छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. मामला जिले के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ेब इनायतपुर पंचायत के कुमरौल गांव स्थित गोपाल प्राथमिक सह संस्कृत विद्यालय का है. बुधवार को मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक बच्ची को उल्टी तथा एक बच्चे के पेट मे तेज दर्द की शिकायत थी.
खिचड़ी-चोखा खाने से बच्चे बीमारः जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते स्कूल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद इस घटना की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य ने अधिकारी के साथ ही मेडिकल टीम को दी. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कर गांव में कैम्प कर रही है. सूचना के मुताबिक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में खिचड़ी-चोखा दिया गया था.
पेट दर्द और उल्टी की शिकायतः मिड डे मील खाने के बाद कक्षा चार की छात्रा अन्नु कुमारी को उल्टी होने लगी. रितेश कुमार के पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद स्कूल के एचएम उमेश झा ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही बीडीओ रजनीश कुमार, बीईओ नरेंद्र कुमार, बीआरपी विनोद कुमार विद्यालय पर पहुंचकर इस घटना की सूचना आरबीएसके मेडिकल टीम को दी.