कोरबा: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शुक्रवार को कोरबा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा संगठन की बैठक ली. साथ ही पदाधिकारी से मुलाकात की. इसके बाद देर शाम स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल की पूरी टीम मंत्री के साथ मौजूद थे. मंत्री ने अस्पताल के न्यू बिल्डिंग का जायजा लिया. मरीज के परिजन जो अस्पताल के बाहर बैठे हुए थे, मंत्री उनके पास जाकर उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. इसके बाद मंत्री प्रसूता वार्ड की तरफ गए. चिकित्सकों से पूछा कि, "दिन भर में कितनी डिलीवरी होती है? मरीजों के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं हैं?"
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का किया दावा:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "मैं यहां अवस्थाओं को देखने नहीं बल्कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने आया हूं. मंत्री बनने के बाद प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. उपकरणों की कमी हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, दवाएं सभी की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. सभी तरह की कमियों का पता लगाकर उन्हें दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही फील्ड में परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश भर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है. जरूरत के मुताबिक हमारे पास आधे से भी काम डॉक्टर हैं. इसलिए हम चिकित्सकों के साथ बैठक कार रहे हैं. यह पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या वेतनमान दिया जाए. किस तरह की सुविधाएं दी जाए, ताकि आगामी दिनों में चिकित्सकों की कमी न हो."