छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया कोरबा जिला अस्पताल का दौरा - Shyam Bihari Jaiswal

Shyam Bihari Jaiswal visit to Korba: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शुक्रवार को कोरबा जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों से फीडबैक लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Shyam Bihari Jaiswal visit
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2024, 11:11 PM IST

श्याम बिहारी जायसवाल ने किया कोरबा जिला अस्पताल का दौरा

कोरबा: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शुक्रवार को कोरबा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा संगठन की बैठक ली. साथ ही पदाधिकारी से मुलाकात की. इसके बाद देर शाम स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल की पूरी टीम मंत्री के साथ मौजूद थे. मंत्री ने अस्पताल के न्यू बिल्डिंग का जायजा लिया. मरीज के परिजन जो अस्पताल के बाहर बैठे हुए थे, मंत्री उनके पास जाकर उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. इसके बाद मंत्री प्रसूता वार्ड की तरफ गए. चिकित्सकों से पूछा कि, "दिन भर में कितनी डिलीवरी होती है? मरीजों के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं हैं?"

व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का किया दावा:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "मैं यहां अवस्थाओं को देखने नहीं बल्कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने आया हूं. मंत्री बनने के बाद प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. उपकरणों की कमी हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, दवाएं सभी की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. सभी तरह की कमियों का पता लगाकर उन्हें दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही फील्ड में परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश भर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है. जरूरत के मुताबिक हमारे पास आधे से भी काम डॉक्टर हैं. इसलिए हम चिकित्सकों के साथ बैठक कार रहे हैं. यह पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या वेतनमान दिया जाए. किस तरह की सुविधाएं दी जाए, ताकि आगामी दिनों में चिकित्सकों की कमी न हो."

दो सोनोग्राफी मशीन अस्पतला में जल्द लगाई जाएंगी: मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में एक्स-रे और सोनोग्राफी के लिए लंबी कतार लगती है. लोगों को पूरा दिन निकल जाता है. इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि, "इसकी जानकारी मिली है. फिलहाल यहां एक ही मशीन है. जल्द ही हम इसकी व्यवस्था कर रहे हैं. प्रयास है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा को दो और सोनोग्राफी मशीन जल्द ही प्रदान की जाए, ताकि जनता को लाभ मिले."

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि निजी हो या सरकारी क्षेत्र के डॉक्टर, सभी पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे. हम जनता को लाभ पहुंचाएंगे. हमारी सरकार का प्रयास है कि अंतिम से अंतिम छोर के व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए. - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

आयुष्मान योजना की करेंगे मॉनिटरिंग:आयुष्मान योजना का कैशलेस स्कीम होने के बाद भी निजी अस्पतालों द्वारा पैसे लिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया है कि इस संबंध में राज्य भर से शिकायत मिली है. यह बारे में निजी अस्पतालों से जानकारी ली जाएगी. सिस्टम को थोड़ा दुरुस्त किया जाएगा. कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी. ताकि आम लोगों को परेशानी ना उठाने पड़े. योजना के मंशा को पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details