मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "जो विकास कार्य पिछले 75 साल में नहीं हो पाए, उन्हें आगले 5 साल में पूरा करेंगे." मंत्री जायसवाल ने बताया, "अब तक 600 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि विकास कार्यों के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में लाया है."
"विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए" : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से अपने कामों का जिक्र करते हुए बताया, "183 करोड़ रुपए की अमृत जल मिशन योजना को मंजूरी दिलाई है. इसके साथ ही जिला अस्पताल, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और चिरमिरी साजा पहाड़ सड़क जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है." उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं था.
"मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का चिरमिरी क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षित रहा है. उसके विकास के लिए मैंने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, और आजीविका के क्षेत्र में मेरे प्रयासों से इस क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहे हैं." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़