छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा दावा, कहा- "जो काम 75 साल में नहीं हुआ, उसे अगले 5 साल में करेंगे" - Health Minister Big Claim

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज चिरमिरी के दौरे पर हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, "जो काम 75 साल में नहीं हुआ, उन्हें हम पांच साल में पूरा करेंगे." स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे भी इस क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने का दावा किया है.

Health Minister Big Claim
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का बड़ा दावा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 7:42 PM IST

चिरमिरी के विकास पर श्याम बिहारी जायसवाल का बयान (ETV Bharat)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "जो विकास कार्य पिछले 75 साल में नहीं हो पाए, उन्हें आगले 5 साल में पूरा करेंगे." मंत्री जायसवाल ने बताया, "अब तक 600 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि विकास कार्यों के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में लाया है."

"विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए" : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से अपने कामों का जिक्र करते हुए बताया, "183 करोड़ रुपए की अमृत जल मिशन योजना को मंजूरी दिलाई है. इसके साथ ही जिला अस्पताल, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और चिरमिरी साजा पहाड़ सड़क जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है." उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं था.

"मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का चिरमिरी क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षित रहा है. उसके विकास के लिए मैंने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, और आजीविका के क्षेत्र में मेरे प्रयासों से इस क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहे हैं." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

"पांच साल में होंगे 75 साल के काम पूरे" :अपने बयान में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, "241 करोड़ रुपए की लागत से चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ जीवनदानी रेल लाइन का निर्माण भी जोरों पर है. इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. यह विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा."

"मैं विकासकार्य को लेकर कह सकता हूं कि जो काम 75 साल में नहीं हो सके, उन्हें अगले पांच साल में पूरा करेंगे." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दावा किया कि उनके नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के इस बड़े दावे से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. सभी की निगाहें उनके आगामी कार्यों पर टिकी हुई हैं. अब स्वास्थ्य मंत्री इस क्षेत्र का कितना विकास करते हैं, यह तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा.

बलरामपुर में विधायक मैडम हुई आगबबूला, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - Balrampur News
दही हांडी 2024, कृष्ण जन्माष्टमी पर सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता, कई राज्यों से आएंगे गोविंदा - Dahi Handi 2024
बलरामपुर में मूसलाधार बारिश से बही सड़क और पुल, 30 गांवों का टूटा संपर्क - Torrential Rain In Balrampur

ABOUT THE AUTHOR

...view details