शिमला:पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर थे. ऐसे में आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संघ की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. जिसके बाद संघ ने डॉक्टरों की हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा, डॉक्टर कठिन परिस्थितियों में निरंतर जनसेवा का दायित्व निभा रहे हैं. सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मनोबल को बनाए रखने के लिए एवं उनके हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार आवश्यक एवं व्यावहारिक निर्णय लेती रहेगी. डॉक्टरों का डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन सुनिश्चित करने के दृष्टिगत समिति का गठन किया गया है जो कि तीन महीनों में संघ की मांगों को ध्यान में रखते हुए अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगी.