गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी गोपालगंज:गोपालगंज में गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के एक निजी पैथोलॉजी सेंटर में छापामारी की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने पैथोलॉजी सेंटर से एक अवैध ब्लड का थैला बरामद किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, वहीं पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया है, जबकि संचालक पुलिस की गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है.
सिविल सर्जन के आदेश पर हुई छापेमारी: बता दें कि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त पैथोलॉजी में अवैध ब्लड का कारोबार किया जा रहा है. इसको लेकर सिविल सर्जन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम और नगर थाना के इंस्पेक्टर ओपी चौहान समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और छापेमारी की. जिसमें एक ब्लड का थैला मौके से बरामद किया गया है.
पैथोलॉजी सेंटर को बंद करने की कार्रवाई:टीम का नेतृत्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण कुमार अविनाश ने किया, जबकि टीम में ड्रग इंस्पेक्टर अभय शंकर और नगर थाना की पुलिस शामिल थी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से पैथोलॉजी सेंटर के संचालकों में हड़कंप मच गया है. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा यह जानकारी दी गई की पैथोलॉजी सेंटर में ब्लड का कारोबार हो रहा है. वहीं मेडिकल ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सीएस साहब के द्वारा सूचना दी गई की पैथोलॉजी में ब्लड का कारोबार होता है, उसे सिल करना है. जांच की जा रही है सिल करने की तैयारी भी हो रही है.
"गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद यहां पहुंचने पर देखा कि पहले से यहां पुलिस की टीम पहुंच चुकी थी. जांच के क्रम में एक फ्रिज से एक यूनिट ब्लड का थैला बरामद किया गया, जिसपर कोई साइन और ये कहा से निर्गत किया गया वह अंकित नहीं था."-अभय शंकर, ड्रग इंस्पेक्टर
पढ़ें-गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में शुरू हुआ दवाइयों का स्टॉक, लोगों को डिहाइड्रेशन और बुखार की हो रही समस्या - Hot Weather In Patna