सिरमौर: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला लगातार चर्चा में है. हर कोई मामले का अपडेट जानने को उत्सुक है. हाल ही में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं.
फिलहाल हेड कांस्टेबल नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने हेड कांस्टेबल के बयान दर्ज किए हैं. मामले में बड़ी बात अब यह सामने आ रही है कि अस्पताल में भर्ती हेड कांस्टेबल ने अपने बयान में उन्हीं बातों को दोहराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसने कहीं थी.
दूसरी तरफ अब हेड कांस्टेबल प्रकरण से जुड़े केस की आगामी जांच इस मामले के लिए गठित एसआईटी करेगी. बता दें कि बीते शनिवार की रात को डीजीपी के निर्देश के बाद राज्य पुलिस के आईजी (इंटेलिजेंस) ने एएसपी (एएनटीएफ) यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है जिसमें एएनटीएफ शिमला के ही एसआई मेहर चंद, हेड कांस्टेबल तेजा सिंह व कांस्टेबल मोहित शर्मा भी शामिल हैं.