हजारीबागःभ्रूण जांच करा कर गर्भपात कराने के दौरान महिला की मौत मामले की खबर ईटीवी भारत में चलने के बाद प्रशासन रेस हो गया है. ईटीवी भारत की खबर का असर यह हुआ कि हजारीबाग के आयुक्त ने पूरे जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी करने का निर्देश जारी कर दिया.
गर्भपात के बाद हो गई थी महिला की मौत
दरअसल पिछले दिनों ईटीवी भारत ने खबर दिखाया था कि एक महिला का भ्रूण जांच कर गर्भपात करा दिया गया. इस दौरान उक्त महिला की मौत हो गई. यह खबर आग की तरह पूरे हजारीबाग में फैल गई. घटना बुधवार रात के 1:00 के आसपास हुई थी और संबंधित खबर गुरुवार को चलाई गई थी.
घटना में संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाईः सिविल सर्जन
इस संबंध में हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि खबर के जरिए जानकारी मिली थी. उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि घटना में जिन लोगों की संलिप्तता सामने आएगी उनपर कार्रवाई की जाएगी. जिस अस्पताल में महिला की मौत हुई है उस अस्पताल की भी जांच की जाएगी. अगर उसने गलत किया है तो निसंदेह उसे पर भी कार्रवाई होगी.
डीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को अल्ट्रासाउंड सेंटर की नियमित जांच का दिया निर्देश
इधर हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने गर्भाधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) में लिंग की पहचान करने के खिलाफ कानून को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए सभी बीडीओ और सीओ को अपने प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित औचक जांच करने के निर्देश दिए हैं. डीसी ने इस अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू कराने के निर्देश दिए हैं.