झारखंड

jharkhand

हजारीबाग प्रशासन की बेरूखी से तंग आकर जनप्रतिनिधि ने लिया था संकल्प, श्रमदान से करा दिया पेलावल रोड की मरम्मत - Commendable Initiative In Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 2:27 PM IST

Hazaribag administration failed.हजारीबाग प्रशासन की बेरूखी से तंग आकर जनप्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है. जनप्रतिनिधि ने खुद समर्थकों के साथ लोगों की समस्या दूर करने के लिए सड़क का निर्माण करा दिया.

Leader Got Pelawal Road Repaired
हजारीबाग में श्रमदान से सड़क की मरम्मत करते भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद. (फोटो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग:जिला प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रवैये को लेकर अब आम जनता और जनप्रतिनिधि खुद से वह काम कर रहे हैं, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए खुद से ही सड़क को मरम्मत कर दी, ताकि हर एक व्यक्ति को सहूलियत हो.

हजारीबाग में श्रमदान से सड़क की मरम्मत करते भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद (वीडियो-ईटीवी भारत)

समर्थकों के साथ भाजपा नेता ने जर्जर पेलावल रोड की मरम्मत की

शहर के बीचोंबीच वार्ड नंबर 21 में पड़ने वाला पेलावल रोड काफी जर्जर हो गया था. एनएच 100 होने के कारण यह सड़क शहर के व्यस्त मार्ग में से एक है.शहर के बीचोंबीच पड़ने के कारण लाखों लोग प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं. यहां तक की जिला प्रशासन की गाड़ियां भी इसी रास्ते से गुजरती है. लेकिन इस बदहाल सड़क की मरम्मत करने की जहमत अब तक किसी ने नहीं उठाई थी. ऐसे में हजारीबाग के भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को लेकर पेलावल पहुंचे और सामूहिक श्रमदान से जर्जर सड़क की मरम्मत कराई. जिला प्रशासन ने अब तक नहीं ली थी सुध

इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है अब तक इस सड़क की मरम्मत करने की पहल नहीं की गई, जबकि प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां इस सड़क से गुजरती हैं. जल जमाव होने के कारण प्रत्येक दिन कोई न कोई व्यक्ति इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन इस सड़क को मरम्मत करने के लिए भी आगे नहीं आया. इसे देखते हुए दो हाइवा अलकतरा चिप्स,गिट्टी और श्रमदान कर सड़क निर्माण किया गया है.

हल्की बारिश में सड़क पर जलजमाव हो जाता था, कई बार हो चुकी थी दुर्घटना

वहीं इस संबंध में स्थानीय बताते हैं कि हल्की सी बारिश में नाली का पानी सड़क पर आ जाता है. इस कारण लोगों को आवाजाही में में काफी परेशानी होती है. कई बार स्कूल बसें और एंबुलेंस सड़क पर फंस जाती है. इस कारण काफी परेशानी होती है. पिछले दिनों एक एक ई-रिक्शा फंसने के कारण कई महिलाएं गिर गई थीं.

लोगों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधि ने निभाया फर्ज

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद सड़क से गुजर रहे थे.उसी वक्त उन्होंने सड़क की स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और संकल्प लिया कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराएंगे. लोगों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधि ने अपना फर्ज निभाते हुए सड़क तो बना दिया,लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि जिसकी जिम्मेवारी है वह अपना दायित्व पूरा आखिर क्यों नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

सड़क, शादी और श्रमदान! जानें, सरइडीह गांव की क्या है कहानी - Villagers built road

श्रमदान कर लोगों कर रहे जर्जर सड़क की मरम्मत, मदद ना मिलने पर उठाया कदम

जर्जर है गांव को शहर से जोड़ने वाली सड़क, 20 गांव के ग्रामीण हैं परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details