कोडरमा: महाराष्ट्र की तरह झारखंड में भी गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है. कोडरमा में भी जगह-जगह गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें कई छोटे से बड़े कई पंडाल बनाए गए और विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस उत्सव के मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा पहुंची और कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया. साथ ही कई जगहों पर बने पूजा पंडालों का विधिवत उद्घाटन भी किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भगवान श्री गणेश से कोडरमावासियों समेत देश के लोगों के लिए सुख समृद्धि, तरक्की और विकास की कामना की. कोडरमा के झुमरी तिलैया में तकरीबन आधा दर्जन जगहों पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया. गणेश उत्सव के मौके पर यहां चार दिनों तक के लिए मेला का भी आयोजन किया गया है, जिसका आनंद उठाने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं.
मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों को गणेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि गणेश उत्सव की धूम एक समय सिर्फ महाराष्ट्र में दिखाई देती थी लेकिन आज पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा के झुमरी तिलैया जैसे छोटे शहरों में भी गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है, जो धार्मिक एकता की परिचायक है. उन्होंने कहा कि लोग आधुनिकता के इस दौर में भी अपनी परंपराओं को बनाए रखने में जुटे हुए हैं, जो एक सकारात्मक पहलू है.
ये भी पढ़ें: गणपति की पूजा कर कल्पना सोरेन ने रखी सड़क और पुल निर्माण की आधारशिला, कहा- जनता की तकलीफ को दूर करना उद्देश्य
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में गणेश पूजा उत्सव को लेकर हुआ विवाद, पूजा स्थल को लेकर दो पक्ष में मारपीट