छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मस्तुरी में हवलदार ने एयर गन से किया युवक पर फायर, गिरफ्त में आया बटालियन का जवान - Havildar fired with air gun - HAVILDAR FIRED WITH AIR GUN

बिलासपुर के मस्तुरी में बटालियन के हवलदार ने एयरगन से युवक पर फायर कर दिया. हमले में युवक जख्मी हो गया है. युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने गोली चलाने वाले जवान को हिरासत में ले लिया है.

Havildar fired with air gun
हवलदार ने एयर गन से किया युवक पर फायर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 26, 2024, 1:29 PM IST

हवलदार ने एयर गन से किया युवक पर फायर

बिलासपुर:मस्तुरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी इलाके में युवक पर होली के दिन एयर गन से हमला किया गया. गोली चलाने वाले की पहचान बटालियन में तैनात हवलदार के रुप में हुई है. पुलिस ने आरोपी हवलदार को हिरासत में ले लिया है. घायल युवक को बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है. युवक की शिकायत पर हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

हवलदार ने एयर गन से मारी युवक को गोली:दरअसल होली वाले दिन युवक वार्ड नंबर छह में नगाड़ा बजाकर होली खेल रहा था. इसी दौरान कुछ और युवक वहां पहुंचे और शोर शराबा करने लगे. सकरी बटालियन का हवलदार पुलकेश अपने घर की छत पर आया और युवकों से गाली गलौच और हंगामा बंद करने को कहा. युवक इसपर राजी नहीं हुए जिसके बाद पुलकेश ने अपने एयरगन से गोली दाग दी. हमले में युवक को गोली का छर्रा छू कर निकल गया. युवक जख्मी हालत में थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी और पीड़ित दोनों आपस में पड़ोसी हैं. पिछले 15 सालों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. होली वाले दिन भी इनके बीच विवाद हुआ. विवाद के बढ़ने पर सकरी बटालियन में तैनात हवलदार ने अपने एयरगन युवक पर हमला कर दिया. युवक हमले में बाल बाल बच गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. - रविन्द्र अनंत, थाना प्रभारी

इलाके में फैली सनसनी:युवक को गोली लगते ही मौके पर हंगामा मच गया. गोली चलाने वाले हवलदार को उसके घर वाले वहां से ले गए. घायल युवक ने थाने पहुंचकर हवलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पुलकेश को हिरासत में ले लिया.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश और महिला को मार दी गोली
रायपुर गोलीकांड, बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की, मां ने बताया- युवती को लेकर तनाव में रहता था
रायपुर में दिनदहाड़े चली गोली, ओडिशा के व्यापारी ने रायपुर के व्यापारी पर की फायरिंग, कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details