हाथरस : चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दो युवकों ने दुराचार किया. इस संबंध में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाबालिग का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया.
चंदपा कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 26 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे एक शख्स की 16 साल की बेटी खेत पर आलू लेने गई थी. खेत पर पिता के न मिलने पर किशोरी ने वहां मौजूद गांव के ही दो लड़कों वसीम व नफीस से पिता के बारे में पूछा तो उन दोनों ने पिता के पास ही स्कूल में अलावा तापने की बता कही. इस पर किशोरी पिता को खोजते हुए स्कूल पहुंच गई. जहां पीछे से पहुंचे वसीम और नफीस ने उसे पकड़ लिया और स्कूल की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में ले जाकर रेप किया. इसके बाद दोनों धमकी देकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद किसी तरह किशोरी शाम सात घर पहुंची.