उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में छात्र की हत्या ! हाॅस्टल संचालक की कार में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - Murder of child in Hathras - MURDER OF CHILD IN HATHRAS

हाथरस में एक स्कूल के हाॅस्टल संचालक पर मासूम छात्र की हत्या का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने हॉस्टल संचालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है. Murder of Child in Hathras

हाथरस में हाॅस्टल संचालक की कार में मिला छात्र का शव.
हाथरस में हाॅस्टल संचालक की कार में मिला छात्र का शव. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 1:56 PM IST

हाथरस :सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसगवा स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के हाॅस्टल में रहने वाले छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बच्चे का शव हॉस्टल संचालक की कार में बरामद होने से परिजनों में काफी आक्रोश है. हाॅस्टल संचालक की कार पर बीजेपी का झंडा लगा है. बहरहाल पुलिस ने हॉस्टल संचालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है. पुलिस के अनुसार बच्चे के गले पर कुछ निशान हैं.


बताया जा रहा है कि सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसगवा में डीएल पब्लिक स्कूल में करीब 15 बच्चे रहते हैं. बीती रात सभी बच्चे हॉस्टल में सोए थे. सुबह जब उठने का समय आया कृतार्थ (11) अपने कमरे में मूर्छित पड़ा हुआ था. आननफानन हॉस्टल संचालक उसे कार में डालकर इलाज के लिए कहीं ले जा रहे थे. इसी बीच पहुंचे परिजनों ने कार को घेर लिया और हंगामा करने लगे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्टल संचालक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया है.


परिजनों के अनुसार वह चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्हेपुर चुरसेन के रहने वाले हैं. उनका बच्चा कक्षा 2 में पढ़ता था. उसकी पढ़ाई पर 20 हजार रुपये महीना खर्च करते थे. परिजनों ने होस्टल मैनेजर पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि हॉस्टल संचालक बच्चे का शव कार में डाल कर इलाज का बहाना बनाकर सभी को गुमराह करता रहा.



सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि बच्चा स्कूल में पढ़ता था और वहीं हॉस्टल में रहता था. रात 10 बजे करीब सब बच्चे सो गए थे. सुबह योगा क्लास के लिए जब बच्चों को बुलाया गया तो वह मूर्छित अवस्था में कमरे में था. संचालक उसे आगरा इलाज के लिए ले जा रहा था तभी सादाबाद में उसके परिजन आ गए. बच्चे की गर्दन पर निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : नशेड़ी पिता ने ढाई महीने के मासूम को उठाकर चारपाई पर पटका, मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें : पत्नी के आशिक को मरवाने की कर रहा था प्लानिंग, वाइफ को भनक लगी तो गयी पति की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details