उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा भैया ने की पीएम मोदी की तारीफ, अनुप्रिया पटेल के बयान पर बोले- मुझे नहीं दे सकता कोई चुनौती - Raja Bhaiya Support PM Modi - RAJA BHAIYA SUPPORT PM MODI

राजा भैया ने प्रधानमंत्री की तारीफ कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व अद्भुत है, उन्होंने अच्छे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और भारत को बहुत आगे ले गए हैं.

Etv Bharat
राजा भैया ने की पीएम मोदी की तारीफ. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 2:56 PM IST

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बीते दिनों लोकसभा चुनाव 2024 में किसी को भी समर्थन न करने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था. जबकि इस ऐलान से पहले राजा भैया ने केंद्रीय गृहमंत्री और अमित शाह, संजीव बालियान, कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर से मुलाकात की थी.

इसी बीच एक बार फिर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए हैं. उनका बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है. इसके अलावा राजा भैया ने अपने समर्थकों द्वारा अलग-अलग प्रत्याशियों के प्रचार पर और अनुप्रिया पटेल के बयान को लेकर भी बड़ी बात कही है.

राजा भैया ने प्रधानमंत्री की तारीफ कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व अद्भुत है, उन्होंने अच्छे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और भारत को बहुत आगे ले गए हैं. कहा कि राजा भैया की राय हर कोई जानता है. पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में मैंने अपने सभी शुभचिंतकों से कहा कि मेरी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है और किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. लोग अपने स्वविवेक से, स्वेच्छा से, किसी भी उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं, किसी को भी अपना समर्थन दे सकते हैं.

गृह मंत्री अमित शाह समेत और भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद भी न्यूट्रल रहने के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि मुलाकाते तो सबसे होती रहती है. भाजपा प्रत्याशी आए तो सपा प्रत्याशी भी मुलाकात करने आए. उनका कहना है कि हम राजनीति में हैं, अलग-अलग दलों के नेताओं से भेंट और बातचीत होती रहती है. संबंध सभी से अच्छे हैं, लेकिन जब तक दल का गठबंधन नहीं हुआ है, तब तक एक दल का नेता दूसरे दल के मंच पर कैसे जा सकता है?

वहीं राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने पर राजा भैया ने कहा कि यह हम 2018 से करते आए हैं. जब आवश्यकता पड़ती है तो भाजपा संगठन के कुछ लोग आए और मुख्यमंत्री जी ने बुलाया. उन्होंने कहा वोट चाहिए, तो हमने हां कर दिया.

इधर, राजा भैया के ऐलान के बाद उनके समर्थक अलग-अलग दलों का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जो जहां भी है वह खुलेआम है. उसमें कहीं दबने वाली बात नहीं है. जो जिसके समर्थन में है खुलेआम है. मेरे लिए मेरी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों की खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है. अनुप्रिया पटेल के बयान पर राजा भैया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किसी ने ऐसा किया है या नहीं. हमको किसी ने ऐसी चुनौती दी है, हमें ऐसी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंःक्या बीजेपी से नहीं हो पाई राजा भैया की डील, जानिए वो 3 पेंच, जहां फंसा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details