भिवानी :नेताजी के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए आयोजक क्या-क्या नहीं करते, इसकी बानगी देखने को मिली हरियाणा के भिवानी में जहां मंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जमा करने के लिए कार्यक्रम के आयोजकों ने हरियाणवी डांसर को बुला डाला और मंच पर फिर खूब ठुमके लगे.
मंत्री के कार्यक्रम में बुलाई गई डांसर :भिवानी में आज कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का सम्मान समारोह था. मंत्री जी के लिए इस सर्दी में भीड़ भी जमा होनी थी. ऐसे में भीड़ को जमा करने के लिए आयोजकों ने इसके लिए एक नायब तरीका निकाला और मंत्री जी के सम्मान समारोह के लिए भीड़ जुटाने के लिए डांस का कार्यक्रम रखवा दिया. भीड़ अच्छी खासी जुटे, इसके लिए एक हरियाणवी डांसर को मंच पर डांस करने के लिए बुलाया गया, जिसने मंच पर आने के बाद खूब ठुमके लगाए.
हरियाणवी डांसर ने खूब लगाए ठुमके :हरियाणवी डांसर हरियाणवी सॉन्ग पर ठुमके लगा रही हो और भीड़ ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, ऐसे में वहां भारी संख्या में लोगों की तादाद नज़र आई जो हरियाणवी डांसर के जबर्दस्त ठुमकों पर थिरकती रही. भीड़ में हर उम्र का व्यक्ति था. चाहे वो बच्चे हो या बूढ़े या फिर जवान. सब वहां डांसर के ठुमकों को देखने के लिए पहुंच गए. हांलांकि इससे पहले कि मंत्री जी वहां पहुंचते, उससे पहले डांस को बंद भी करवा दिया गया. लेकिन साफ है कि भीड़ जुटाने के लिए आज भी हरियाणा में हरियाणवी गानों पर डांस करने वाली डांसरों की अच्छी-ख़ासी डिमांड है.