हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स में हरियाणा के शूटर अनीष ने जीता गोल्ड, 25 मीटर रैपिड फायर में मिला पदक - NATIONAL GAMES 2025

देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेल में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में हरियाणा के अनीष भानवाला ने गोल्ड मेडल जीता है.

NATIONAL GAMES 2025
हरियाणा के शूटर अनीष ने जीता गोल्ड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2025, 5:31 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 1:47 PM IST

देहरादून: देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जारी है. शूटिंग स्पर्धा के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में हरियाणा के अनीष भानवाला ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं सर्विसेज के गुरुप्रीत सिंह ने रजत और पंजाब के विजय वीर सिद्धू ने ब्रांज मेडल जीता है. वहीं, 10 मीटर एयर राइफल में महिला वर्ग में तमिलनाडु की राजू नर्मदा निथिन ने गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि अनीष पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि राजू नर्मदा तीन बार नेशनल गेम्स में हिस्सा ले चुकी हैं.

हरियाणा के शूटर अनीष ने जीता गोल्ड (ETV Bharat)

हरियाणा के ओलंपियन अनीष को मिली सफलता : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज त्रिशूल शूटिंग रेंज में गुरुवार को शूटिंग की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग के गोल्ड मेडलिस्ट अनीष ने 31 प्वाइंट अर्जित किए. इस स्पर्धा में सर्विसेज के गुरुप्रीत सिंह ने रजत पदक जीता, उन्होंने 28 प्वाइंट बनाए. वहीं, पंजाब के विजय वीर सिद्धू ने 26 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया.

नेशनल गेम्स में अनीष ने जीता तीसरा पदक : शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा के अनीष पेरिस ओलंपिक में देश की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल गेम्स में ये उनका दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले वो गुजरात नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वहीं, गोवा में हुए 37वें नेशनल गेम्स में उनका सिल्वर मेडल था. उन्होंने कहा कि पदक के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. इसका श्रेय उन्होंने परिजनों और अपने प्रशिक्षकों को दिया है.

इसे भी पढ़ें :नेशनल गेम्स में उड़ीसा की महिला फुटबॉल टीम ने हरियाणा को 2-1 से हराया

इसे भी पढ़ें :उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के 31 शूटर्स साधेंगे निशाना, मनु भाकर को सभी करेंगे मिस

Last Updated : Jan 31, 2025, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details