पंचकूला: हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों का अब जल्द ही कायाकल्प होगा, क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य कामकाज के लिए 700 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट तैयार कर लिया गया है. इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 22 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा. शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
12वीं तक के स्कूलों का होगा कायाकल्प: शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित धनराशि संबंधी बजट तैयार किया है. हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों समेत प्राइमरी और मिडिल विद्यालयों के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है. इस दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. अब शिक्षा मंत्री आगामी 17 जनवरी को इन मांगों संबंधी अंतिम फैसला कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुनः बैठक करेंगे. इसके बाद वो विभाग के कार्यों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.
मुख्यमंत्री बजट में तय करेंगे धनराशि: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभागीय कार्यों की सूची के संबंध में धनराशि तय करेंगे. योजनाओं पर व्यय होने वाली धनराशि पर अंतिम फैसला बैठक में ही होगा.
2 साल में सोलर एनर्जी सिस्टम लगेंगे: अगले दो वर्षों में प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सोलर एनर्जी सिस्टम लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जीरो वेस्ट सिस्टम और प्लांटेशन ड्राइव चलाई जाएंगी और स्कूलों में री-साइक्लिंग प्रेक्टिस शुरू होंगी. बरसाती पानी के संरक्षण बारे छात्रों को बताया जाएगा और ऐसे सिस्टम भी लगाए जाएंगे. जल संरक्षण संबंधी कई तकनीक अपनाई जाएंगी.