हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों का होगा कायाकल्प, 700 करोड़ खर्च करने का अनुमान - HARYANA SCHOOLS REJUVENATED

700 करोड़ के अनुमानित बजट से हरियाणा के स्कूलों का कायाकल्प जल्द होगा.

HARYANA SCHOOLS REJUVENATED
होगा हरियाणा की स्कूलों का कायाकल्प (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 10:22 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों का अब जल्द ही कायाकल्प होगा, क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य कामकाज के लिए 700 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट तैयार कर लिया गया है. इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 22 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा. शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

12वीं तक के स्कूलों का होगा कायाकल्प: शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित धनराशि संबंधी बजट तैयार किया है. हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों समेत प्राइमरी और मिडिल विद्यालयों के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है. इस दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. अब शिक्षा मंत्री आगामी 17 जनवरी को इन मांगों संबंधी अंतिम फैसला कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुनः बैठक करेंगे. इसके बाद वो विभाग के कार्यों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.

मुख्यमंत्री बजट में तय करेंगे धनराशि: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभागीय कार्यों की सूची के संबंध में धनराशि तय करेंगे. योजनाओं पर व्यय होने वाली धनराशि पर अंतिम फैसला बैठक में ही होगा.

2 साल में सोलर एनर्जी सिस्टम लगेंगे: अगले दो वर्षों में प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सोलर एनर्जी सिस्टम लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जीरो वेस्ट सिस्टम और प्लांटेशन ड्राइव चलाई जाएंगी और स्कूलों में री-साइक्लिंग प्रेक्टिस शुरू होंगी. बरसाती पानी के संरक्षण बारे छात्रों को बताया जाएगा और ऐसे सिस्टम भी लगाए जाएंगे. जल संरक्षण संबंधी कई तकनीक अपनाई जाएंगी.

सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों की संख्या: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्तमान में 22.5 लाख से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और निजी स्कूलों के छात्रों की संख्या करीब 29.85 लाख है. प्रदेश के सभी स्कूलों में कुल 51.90 लाख से अधिक छात्र शिक्षा ले रहे हैं.

1495 पीएमश्री, संस्कृति मॉडल, क्लस्टर स्कूलों संबंधी योजना: शिक्षा विभाग ने पीएमश्री, संस्कृति मॉडल और क्लस्टर स्कूलों के लिए कुछ पूर्ण बजट प्रयोग करने के बाद अपनी मांग संबंधी योजना तैयार की है, ताकि इन स्कूलों का भी सुधार हो सके. 1420 मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए तैयार किए गए अनुमानित बजट के अनुसार टूटी हुई चारदिवारी, नई चारदिवारी, टॉयलेट, रैंप और कमरे बनाए जाएंगे.

हाई-सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए तैयारी:

विभागीय काम संख्या
साइंस के नए कमरे 427
कंप्यूटर लैब के लिए नए कमरे 185
लाइब्रेरी के लिए नए कमरे 353
गतिविधियों के लिए नए कमरे 1496
फिजिक्स लैब 5
केमिस्ट्री लैब 27
नई बायो लैब 5
नई बाउंड्री वॉल (नई) 38
बाउंड्री वॉल रिपेयर 750
सीडब्ल्यूएसएन के लिए रैंप 283
सीडब्ल्यूएसएन के लिए टॉयलेट 161
नए एडिशनल क्लासरूम 931
नए हैडमास्टर रूम 89
ऑफिस कम स्टाफ रूम 495

प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए तैयारी:

विभागीय काम संख्या
अतिरिक्त नए क्लास रूम 2509
नए हेडमास्टर रूम 649
चारदिवारी रिपेयर 2173
नई चारदिवारी 154
सीडब्ल्यूएसएन के लिए टॉयलेट 4085

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में कल से खुलेंगे सरकारी स्कूल, लेकिन ठंड और घनी धुंध का प्रकोप जारी, समय में कोई बदलाव नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details