चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश को बढ़ावा देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. हरियाणा का पहला औद्योगिक मॉडल टाउनशिप खरखौदा में खुला था. यह काफी सफल रहा है. इसको आधार मानते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में 10 नये आधुनिक औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा एक आधुनिक आईटी पार्क स्थापित किया जाएगा. राज्य के विकास के लिए बड़े उद्योगों के साथ-साथ एमएसएमई को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
औद्योगिक विकास की अड़चनों को किया जाएगा दूर: हरियाणा सरकार की ओर से निवेश को बढ़ावा देकर औद्योगिक विकास को अधिकतम करने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है. इसके तहत जमीन अधिग्रहण, नीतिगत निर्णय, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य प्रकार की अड़चनों को दूर करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अड़चनों की पहचान करें और उसे दूर करने के लिए हर संभव उपाय करें.
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।#Haryana #DIPRHaryana #HaryanaCM #NayabSinghSaini pic.twitter.com/03UcUf7qV5
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 20, 2025
अधिकतम निवेश से खुलेंगे रोजगार के अवसर: हाल ही उद्योग और वाणिज्य विभाग की बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निवेश को बढ़ाएं, ताकि नये उद्योग लगे. अधिकतम निवेश आकर्षित होने से राज्य में रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा. सीएम का मानना है कि अधिकतम निवेश में अगर कहीं भी मौजूदा नीतियों बाधा है तो उसमें संशोधन किया जाएगा.
उद्योगों के राज्य में बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र: सीएम ने कहा है कि उद्योगों की स्थापना को सुविधाजनक बनाने और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए सक्रियता के साथ कदम उठाए जाने चाहिए. सीएम ने कहा कि देश भर में विनिर्माण को बढ़ावा देने और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक कदम उठाए गए हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है. इसके साथ ही राज्य में मजबूत बुनियादी ढांचा उपलब्ध है. इस कारण हरियाणा वैश्विक उद्योग को आकर्षित करने के आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए अच्छी स्थिति में है.
एयरोस्पेस और रक्षा सेक्टर में 1 बिलियन डॉलर का होगा निवेश: सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि राज्य में एयरोस्पेस और रक्षा निवेश को आकर्षित करने के लिए रणनीति बन चुकी है. हरियाणा ने राज्य को राष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से एक एयरोस्पेस और रक्षा निवेश नीति तैयार की है. राज्य अगले पांच साल में इस सेक्टर में 1 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.