चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिनों तक हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. शनिवार सुबह कई जिलों में घने धुंध के साथ बादल छाए रहे. हालांकि फिर कुछ क्षेत्रों में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली.
फिर बारिश का येलो अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में मौसम आमतौर पर 26 फरवरी तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है. हालांकि एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हरियाणा में 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. इसका मैदानी इलाकों पर असर देखने को मिल रहा है. इस कारण एक बार फिर से ठंड बढ़ी है.
"24 फरवरी तक उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. हालांकि 25 और 26 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा के रूख में बदलाव होगा. आंशिक बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टी की भी संभावना है." -डॉ मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
दो दिनों के बारिश के बाद छाया धुंध: हरियामा में कई दिनों के बाद वापस सुबह के समय धुंध देखने को मिला. हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, चरखी-दादरी और नारनौल जिले में शनिवार सुबह धुंध नजर आई. न्यूनतम तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से सिरसा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया. इससे रात और सुबह के समय ठिठुरन भी पहले से बढ़ी है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 22-02-2025 pic.twitter.com/gbbgeUgH8b
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 22, 2025
फतेहाबाद रहा सबसे ठंडा: इस बीच प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हरियाणा में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान पलवल में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान फतेहाबाद में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 21-02-2025 pic.twitter.com/dsvk1gEgvn
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 21, 2025
ये भी पढ़ें:जींद में बदला मौसम, बारिश-ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसलों को नुकसान