फिरोजाबाद : हरियाणा के रहने वाले एक युवक ने फिरोजाबाद जिले की एक युवती से ऑनलाइन लव अफेयर किया. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसका रेप किया. युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया. इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस से आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई.
युवती फिरोजाबाद की रहने वाली है. लगभग चार साल पहले यह युवती सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा के एक युवक के सम्पर्क में आ गई. युवती द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक युवती को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा. युवक ने युवती को अपने साथ हरियाणा में भी रखा. वहां भी युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया.
इसे भी पढ़े-खुद को सेना का अफसर बताकर युवती से बढ़ाई नजदीकियां, दुष्कर्म कर ऐंठ लिए 13 लाख रुपये