NEET पेपर लीक के खिलाफ हरियाणा में हंगामा, युवा कांग्रेस ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन - PROTEST AGAINST NEET PAPER LEAK - PROTEST AGAINST NEET PAPER LEAK
PROTEST AGAINST NEET PAPER LEAK: NEET पेपर लीक के खिलाफ पूरे देश में बवाल हो रहा है. हरियाणा में भी कांग्रेस अब सड़क पर उतर आई है. शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता. (Photo- Etv Bharat)
भिवानी में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन. (वीडियो- ईटीवी भारत)
भिवानी: नीट पेपर लीक, यूजीसी नेट पेपर घोटाला और एचसीएस भर्ती में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस ने शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन किया. रोजाना हो रहे पेपर लीक मामलों के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार को भिवानी शहर में जुलस निकाला और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सतारूढ सरकार की ढिलाई की वजह से रोजाना पेपर लीक हो रहे हैं.
परीक्षा की तैयारी करने वाली प्रतिभागियों के साथ अन्याय हो रहा है. अगर पेपर लीक नहीं रूका तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ने को मजबूर हो जायेंगे. युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में जुलूस आरंभ किया. जुलूस सब्जी मंडी से होता हुआ रोहतक गेट पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद युवा कांग्रेस ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बताया और कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से आज आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा नीट पेपर लीक मामले ने सरकार की इस तरह की परीक्षाओं की विश्वसनियता पर सवालिया निशान लगा दिया है. यूजीसी के जेआरएफ और नेट जैसी परीक्षाओं के प्रशन पत्र लीक होना सरकार की परीक्षा आयोजन करवाने वाली एजेंसियों की संलिप्ता होने से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में परीक्षाओं की कई वर्षो से तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के साथ घोर अन्याय है.
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बर्खास्त करने, पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज से कराए जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में एससी, बीसी कैंडिडेट की सीटें खाली रख कर उनके साथ अन्याय किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि वे भाजपा सरकार की इन नीतियों के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे.