चंडीगढ़:पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद हरियाणा में मौसम ने करवट ली है. पिछले दिनों के मुकाबले तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच आईएमडी चंडीगढ़ ने प्रदेश के 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. हरियाणा में रविवार को सबसे अधिक तापमान यमुनानगर में 22.5 और सबसे कम तापमान नारनौल में 6.3 दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश की आबोहवा में भी सुधार आया है.
नए साल पर कड़ाके की ठंड: फिलहाल प्रदेश में 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं. ऐसे में साफ है कि नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश और ओलावृष्टि के बाद वातावरण में नमी बढ़ने से वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में घना कोहरा छा गया है. इस कारण धूप नहीं निकली.
एक्यूआई में आया सुधार: हरियाणा के बदलते मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हिमालय की ओर से चलने वाली बर्फीली हवाओं से हरियाणा के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. बढ़ते ठंड के कारण नमी बढ़ने से प्रदेश के अधिकांश इलाकों की ऊपरी सतह पर कोहरे छाने के आसार हैं. इससे एक बार फिर से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 1-2 दिन में मौसम के खुश्क रहने के साथ ही प्रदूषण के ग्राफ में बढ़ोतरी हो सकती है. खासकर NCR के जिलों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होगी. सोमवार को चरखी दादरी का एक्यूआई 107, फरीदाबाद का 127, गुरुग्राम का 103 और रोहतक का एक्यूआई 50 दर्ज की गई है.
11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: इस बीच पहाड़ों से चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने हरियाणा को ठंड से कंपकंपा दिया है. प्रदेश के 11 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम जिले शामिल हैं. इस दौरान 10 से 50 मीटर तक विजिबिलिटी रहने के आसार हैं. कुछ स्थानों पर 0 विजिबिलिटी रहने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:जींद में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ने ली करवट, ठंड के साथ कंपकंपी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी