हिसार: हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण ठंड बढ़ा है. सोमवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इस बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कुछ जिले में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ते ठंड के बीच वायु प्रदूषण भी बढ़ा है. कुछ दिनों पहले एक्यूआई बेहतर था. हालांकि एक बार फिर प्रदेश में प्रदूषण स्तर बढ़ा है.
18 जिलों में कोहरे का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ की मानें तो हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टबेंस एक्टिव हो चुका है.इस कारण रात और सुबह में ठंड बढ़ी हुई रहेगी. उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. 10 से 13 दिसंबर तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस बीच हरियाणा के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इससे ठंड बढ़ेगी. पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलो में बारिश हो सकती है. साथ ही हिमाचल में दस दिसंबर तक बर्फवारी की संभावना है. इस बीच आईएमडी हरियाणा ने 9 दिसंबर को 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.