रेवाड़ी:रेवाड़ी जिले में आज घना कोहरा छाया हुआ है और तेज हवा के चलते शीत लहर जारी है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर कोहरा के चलते अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
ठंड से राहत नहीं: अममून पिछले कई सालों से मकर संक्रांति के बाद रेवाड़ी में ठंड में कमी देखने को मिलती रही है. लेकिन इस बार नए साल की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जो अब तक जारी है. पहले दो सप्ताह घने कोहरे के बीच निकले, जबकि तीसरे सप्ताह में तापमान तेजी से लुढ़का.तापमान के लुढ़कने से लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है. कोहरे के चलते कई ट्रेन भी लेट चल रही है और कुछ ट्रेन रद्द भी हो गई है.
कोहरे का असर: कोहरे के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. कोहरे का रेल मार्ग और सड़क मार्ग पर भी असर पड़ा है. कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट चल रही है. गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा रविवार को रद्द रही. 28 जनवरी को भी यह ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलक ब्रिज ट्रेन तथा गाड़ी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी रेल सेवा भी रविवार को कैंसिल रही. वहीं गाड़ी संख्या 19701, जयपुर-दिल्ली कैंट रेल सेवा 27 जनवरी को नहीं चलेगी. इसे भी रद्द कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 19702, दिल्लीकैंट-जयपुर रेल सेवा 22 जनवरी तथा 29 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिजरेल सेवा का 27 जनवरी को संचालन नहीं होगा. ट्रेन के लेट चलने और रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में ठंड प्रचंड! शीतलहर और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इन शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे
ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोहरे का रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल