चंडीगढ़: हरियाणा में 'हीट वेव' कुछ दिनों तक नहीं चलेगी लेकिन बारिश होने के पूरे आसार है. पिछले दिनों भी कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे थे. सोनीपत में भी कल रात बारिश हुई. दक्षिण और दक्षिण पूर्व के रोहतक, सोनीपत, पानीपत इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, चरखी दादरी और भिवानी में बारिश की ज्यादा संभावना है.
बारिश की संभावना: 25 अप्रैल तक बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. साथ ही तेज गति से हवा भी चल सकती है. कल देर रात सोनीपत में बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 26 अप्रैल के बाद ही मौसम में बदलाव दिखने को मिलेगा. राज्य में तीन-चार दिन से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इस दौरान चार जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई और बड़े-बड़े ओले भी गिरे. मार्च के महीने में भी बारिश हुई थी और ओले गिरे थे. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर रखा है.
बारिश से फसल को नुकसान: बारिश के अलर्ट को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बारिश से खेत में तैयार फसल को नुकसान हो सकता है. खास कर गेहूं और सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में गेहूं की फसल मंडी में पहुंच चुकी है लेकिन उसका उठान नहीं हो पाया है. धीमे गति से उठान के कारण फसल के भींगने का खतरा बना हुआ है क्योंकि तैयार फसल खुले में ही पड़ी हुई है.