हरियाणा

haryana

हरियाणा में 29 जून से शुरू होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बदरा - Haryana Weather News

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 9:02 AM IST

Haryana Weather News: हरियाणा में हुई प्री-मानसून बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई है. वहीं, किसानों की फसलों को भी इस बारिश से काफी फायदा होगा. जिससे धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4/5 दिनों में बरसात की संभावना है.

Haryana Weather News
Haryana Weather News (ETV BHARAT)

चंडीगढ़:हरियाणा में गर्मी का कहर कम हो रहा है. प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में प्री-मानसून की बारिश हुई. वहीं, मानसून भी समय पर हरियाणा की ओर बढ़ रहा है. 30 जून के आस-पास मानसून के सूबे में पहुंचने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, में गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. इसके अलावा, इन शहरों में अचानक तेज हवाएं 30/40 किमी. की रफ्तार से चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 29 जून तक गरज व तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

प्री-मानसून बारिश ने गर्मी से दी राहत: बुधवार को मौसम में हुए बदलाव से करनाल का अधिकतम तापमान चार डिग्री गिर कर 32 डिग्री तक दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे आ गया है. प्रदेश में हुई बारिश से मौसम सुहावना होने से अधिकतम तापमान चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. सूबे में बुधवार को भिवानी में 9.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है.

बारिश से सड़कें जलमग्न: वहीं, हिसार में भी तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, अंबाला की बात करें तो यहां भी तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा, प्रदेश के कई जिलों में हुई बरसात से सड़कें जलमग्न दिखाई दी. जबकि कई घरों में पानी घुस गया. वहीं, दोपहर बाद उमस से भी लोग परेशान नजर आए.

इस साल सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड: जानकारी के लिए बता दें कि सूबे में लू चलने के कारण अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ गया था. इस बार की भीषण गर्मी ने बीते सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और तापमान 50 के पार कर गया था. इस साल सिरसा जिला सबसे अधिक गर्म रहा है. इसके अलावा, हिसार का तापमान भी 49 डिग्री को पार कर गया था.

ये भी पढ़ें:Video: हरियाणा के हिसार में आसमानी "आफत", जोरदार धमाके के साथ गिरी आसमानी बिजली - Lightning struck nursery in Hisar

ये भी पढ़ें:गर्मी के बाद अब बारिश की आफत, पहली बरसात में तालाब में तब्दील शहर, समंदर बनीं सड़कें, घरों में घुसा पानी - Pre Monsoon Rain in Haryana

Last Updated : Jun 27, 2024, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details