चंडीगढ़:हरियाणा में गर्मी का कहर कम हो रहा है. प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में प्री-मानसून की बारिश हुई. वहीं, मानसून भी समय पर हरियाणा की ओर बढ़ रहा है. 30 जून के आस-पास मानसून के सूबे में पहुंचने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, में गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. इसके अलावा, इन शहरों में अचानक तेज हवाएं 30/40 किमी. की रफ्तार से चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 29 जून तक गरज व तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
प्री-मानसून बारिश ने गर्मी से दी राहत: बुधवार को मौसम में हुए बदलाव से करनाल का अधिकतम तापमान चार डिग्री गिर कर 32 डिग्री तक दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे आ गया है. प्रदेश में हुई बारिश से मौसम सुहावना होने से अधिकतम तापमान चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. सूबे में बुधवार को भिवानी में 9.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है.
बारिश से सड़कें जलमग्न: वहीं, हिसार में भी तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, अंबाला की बात करें तो यहां भी तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा, प्रदेश के कई जिलों में हुई बरसात से सड़कें जलमग्न दिखाई दी. जबकि कई घरों में पानी घुस गया. वहीं, दोपहर बाद उमस से भी लोग परेशान नजर आए.