चंडीगढ़:इस बार हरियाणा और चंडीगढ़ में मानसून कमजोर पड़ गया है. ऐसे में 1 जून से 2 अगस्त तक केवल 162.1 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है. जबकि सामान्य तौर पर प्रदेश में 217 एमएल बारिश होनी चाहिए थी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही तूफान और गरज-चमक की भी संभावना है. पंजाब की बात करें तो पठानकोट में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में बारिश की संभावना:मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, राज्य में यह सामान्य के करीब है. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 36.1 डिग्री हथीनकुंड बेराज में दर्ज किया गया है. वहीं, उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर जिले में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी हरियाणा के भिवानी और चरखी दादरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.