भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव में भिवानी जिले की चार विधानसभा सीटों भिवानी, तोशाम, लोहारू व बवानीखेड़ा में से तीन सीटों पर भाजपा ने स्पष्ट जीत प्राप्त कर ली है. वहीं लोहारू की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है.
तोशाम विधानसभा से भाजपा से विजेता श्रुति चौधरी ने कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर विधानसभा में पहुंचाने का कार्य किया है. अब वे तोशाम क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. वहीं बवानीखेड़ा से भाजपा से जीते कपूर वाल्मिकी ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते उन्हें जीत मिली है. वे गांव के हर वर्ग और हर क्षेत्र से सीधे जुड़े रहेंगे और आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे.
वहीं भिवानी से बड़े मार्जन से चौथी बार विधायक बने भाजपा के घनश्याम सर्राफ ने कहा कि जनता ने फिर से उन पर विश्वास जताकर विधानसभा में भेजने का कार्य किया है. वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. वो लोगों की आवाज विधानसभा में उठाएंगे.