चंडीगढ़:हरियाणा में इन दिनों लोगों को गर्मी सताने लगी है. बीते कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से प्रदेश में पारा हाई है. वहीं, मौसम विभाग ने 5 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुष्क मौसम के चलते दिन में तेज धूप के कारण पारा चढ़ेगा. 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सबसे गर्म जिला:मौमस विभाग के मुताबिक, चरखी दादरी सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 37 के पार दर्ज किया गया. अभी तक लगातार हो रही बारिश के चलते सुबह-शाम मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था. हालांकि लोगों सुबह-शाम हल्की सर्दी का भी एहसास हो रहा है. अच्छी बात ये है कि प्रदेश में बारिश का कोटा अब पूरा हो चुका है. ऐसे में मानसून की विदाई कभी भी हो सकती है.
सबसे ज्यादा और सबसे कम वर्षा वाले जिले: जबकि नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ पर मानसून ज्यादा मेहरबान रहा है. नूंह में सामान्य से 71 फीसद, गुरुग्राम में 53 और महेंद्रगढ़ में सामान्य से 43 फीसदी अधिक बारिश हुई है. ये तीन जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि झज्जर, रेवाड़ी, दादरी, सिरसा और कुरुक्षेत्र में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी और कुछ जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, मानसून में यमुनानगर, करनाल और पंचकूला में सबसे कम बारिश हुई है. इन जिलों में सामान्य से 38 से 32 फीसद वर्षा कम हुई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - Haryana Weather Update
ये भी पढ़ें:मानसून की हो गई विदाई, 6 दिन धूप खिलने से बढ़ेगा पारा, सुबह-शाम चलेंगी ठंडी हवाएं - Haryana Weather Report