करनाल:हरियाणा में कृषि विभाग के हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, कृषि विभाग के 24 कर्मचारी व अधिकारियों को पूरे हरियाणा में सस्पेंड किया गया है. जिसमें करनाल के भी तीन कर्मचारी व अधिकारियों पर गाज गिरी है. इनको सस्पेंड करने का कारण यह है कि फसल अवशेष में आग लगने से रोकने के लिए इनको जो क्षेत्र दिया गया था, वहां पर आगजनी के मामले ज्यादा आए हैं. जिसके चलते इन कर्मचारियों और अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है.
करनाल से तीन कर्मचारी सस्पेंड: करनाल में सस्पेंड होने वाले तीन अधिकारी और कर्मचारियों में सुशील कुमार एएसओ, राहुल दहिया बीएओ घरौंडा और गौरव को सस्पेंड किया गया है. जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि तीन कर्मचारी व अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ-साथ 41 कर्मचारी व अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया गया है. उनके क्षेत्र में आगजनी के मामले इतने ज्यादा क्यों हैं.
पराली जलाने पर सरकार का सख्त: जिला कृषि उपनिदेशक ने बताया कि हाईकोर्ट भी फसल अवशेष में आग लगाने वाले मामलों के ऊपर हरियाणा सरकार से जवाब मांगते रहे हैं. सरकार भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. जिसके चलते सरकार ने यह कदम उठाया है. करनाल में अभी तक फसल अवशेष में आग लगने वाले 57 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें किसानों के ऊपर 107000 जुर्माना लगाया गया है. तो वहीं, 9 किसानों के ऊपर मामले भी दर्ज किए गए हैं. कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान भाई फसल अवशेष में आग न लगाकर उनका प्रबंधन करें, ताकि उनके खेत की उर्वरक शक्ति भी बरकरार रहे और पर्यावरण को नुकसान भी न हो.