चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने ग्रुप-डी कॉमन कैडर/बोर्ड/निगम सभी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के योग्य परीक्षार्थियों के लिए पोर्टल https://adv12023.hryssc.in खोल दिया है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी योग्य उम्मीदवार 6 मार्च की शाम 5 बजे तक बता सकते हैं कि वो किस विभाग में काम करने के इच्छुक हैं. आवेदकों को उनकी प्राथमिकता के अनुसार ही विभाग अलॉट करने पर विचार किया जाएगा.
सामान्य श्रेणी के अयोग्य उम्मीदवारों को भी मौका: सामान्य श्रेणी के वे सभी अयोग्य उम्मीदवार, जिनके सीईटी अंक 38 से 47.5 के बीच हैं. वो भी पोर्टल पर अपनी प्राथमिकताएं बता सकते हैं. इन सभी आवेदकों द्वारा बीते दिनों श्रेणी सुधार के आवेदन के तहत यदि उनका दावा सही पाया गया, तो आयोग द्वारा उनके लिए भी विचार किया जाएगा.
आवेदन नहीं करने पर तय प्रक्रिया के तहत विचार: विभाग ने ये भी साफ किया है कि आयोग ने उचित विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया है कि यदि कोई उम्मीदवार अपना आवेदन नहीं भरता है, तो उनकी वरीयता के संबंध में तय प्रक्रिया के अनुसार ही विचार किया जाएगा.