हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट करने पहुंचे बुजुर्ग, बोले- 'महंगाई, बेरोजगारी के बीच पिस रही जनता' - Haryana Senior Voters

Haryana Senior Voters: हरियाणा में बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह है. भारी संख्या में बुजुर्ग मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

Haryana Senior Voters
Haryana Senior Voters (Etv Bharat)

Haryana Senior Voters (Etv Bharat)

चंडीगढ़/करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है. सुबह से ही बुजुर्ग मतदाताओं का चुनावी जोश भी हाई नजर आ रहा है. मतदान करने के लिए विक्लांग बुजुर्ग भी भारी संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुंचे. इस दौरान किसी ने बीजेपी को जुमलेबाजी की कुशासन सरकार बताया तो कई लोगों ने बीजेपी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है और आगे भी काम होंगे. वहीं, बता दें कि तीन बजे तक सूबे में 49.13 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा यमुनानगर में 56.79 फीसदी और सबसे कम फरीदाबाद जिले में 41.74 फीसदी मतदान हुआ.

भावुक हुए बुजुर्ग मतदाता: ज्यादातार लोगों ने तर्क दिया कि महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की बदहाली से परेशान हो गए हैं. बुजुर्ग महिला ने भावुक होते हुए कहा कि देश में रोजगार नहीं है. बच्चे अपने माता-पिता को छोड़कर दूसरे देशों में कमाने के लिए जा रहे हैं. पीछे परिवार में बुजुर्ग माता-पिता अकेले रह जाते हैं. बजुर्गों ने कहा कि गैस सिलेंडर इतने महंगे हो गए हैं. गरीब आदमी अनाज नहीं खरीद सकता. महंगाई चरम पर है. मिडल क्लास फैमिली पर ज्यादातर महंगाई का असर पड़ रहा है.

'विकास की तेज रफ्तार के नाम एक वोट': सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सूबे के अहम मुद्दे हैं. कुछ मतदाताओं का कहना है कि हमारा अगला उद्देश्य है कि आर्थिक तौर पर भारत को तीसरे स्थान पर पहुंचाया जाए. बुजुर्गों ने बताया कि हर साल वोटिंग करते हैं. जो पार्टी काम करेगी उसे वोट देंगे उसका साथ देंगे. वहीं, वोटरों ने कहा कि सबका अच्छा होना चाहिए. सूबे में कल्याणकारी सरकार बननी चाहिए. जो काम अच्छा करें, लोगों की समस्याओं को समझे और उसका निवारण करे.

ये भी पढ़ें:किसने कौन सी विधासनभा से किया मतदान, यहां जानें दिग्गजों की पूरी वोटिंग डिटेल - Haryana Assembly Election Updates

ये भी पढ़ें:मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट, चेहरे पर दिखी जबर्दस्त स्माइल, जानिए क्या कहा ? - Manu Bhaker Vote for Election

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details