झज्जर : बादली विधानसभा से प्रत्याशी ओमप्रकाश धनखड़ ने परिवार सहित अपने पैतृक गांव ढाकला में मतदान किया है. इस बीच ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
चौटाला का कोई जनाधार नहीं बचा: दुष्यंत चौटाला के बयान को लेकर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अभी चाबी रुली हुई है, उनका कोई जनाधार नहीं बचा है. हरियाणा में भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. वहीं, कुमारी शैलजा को लेकर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा सब की अपेक्षा होती है कि वह मुख्यमंत्री बने, वह एक दलित नेत्री है. उन्होंने भी इच्छा जताई है.
सीएम सैनी ने किया मतदान: हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से पहले अंबाला के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "अब मैं गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकूंगा और फिर वोट डालूंगा. हम जीत रहे हैं और बहुत बड़े मैंडेट के साथ भाजपा की सरकार बना रहे हैं."
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के मंच पर नेता की "गंदी बात", सरेआम महिला से हुआ "बैड टैच", शैलजा ने की एक्शन की डिमांड - Woman Molested in Congress Rally
आचार्य देवव्रत ने की वोटिंग: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा "मेरे परिवार ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मैं हरियाणा के सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. ताकि हम एक अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें."
बबीता फोगाट ने किया मतदान: भाजपा नेता बबीता फोगट ने मतदान के बाद कहा, "राज्य के कल्याण और विकास के लिए, मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करूंगी. इस देश के नागरिक के रूप में यह आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. यह हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय है कि वे किस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं.