कोल्हापुर (महाराष्ट्र): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कोल्हापुर दौरे के दौरान टेम्पो ड्राइवर के घर पहुंचकर उसको चौंका दिया. वहीं टेम्पो चालक और उसके परिवार के लिए यह एक यादगार क्षण बन गया.
हुआ यूं कि सुबह 10 बजे कोल्हापुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राहुल गांधी अपने निर्धारित कार्यक्रम को छोड़कर सीधे टेम्पो चालक अजीत तुकाराम सनाडे के घर जाने का फैसला किया, जो उचगांव में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक पर रहते हैं. सनाडे परिवार उनके इस अचानक आगमन से अभिभूत था. इस दौरान राहुल गांधी ने उनके साथ करीब आधे घंटे से अधिक समय बिताया और चाय-नाश्ते का आनंद लिया.
तू चाल पुढं तुला रं गड्या भीती कुनाची... पर्वा बी कुनाची...
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) October 5, 2024
कोल्हापुरातल्या उचगावमध्ये टेम्पोचालक अजित संधे आणि त्यांच्या कुटुंबियांशी राहुलजींनी संवाद साधला.#RahulGandhi #Maharashtra #Kolhapur pic.twitter.com/WtYpGmsS98
इतना ही नहीं एक हृदयस्पर्शी कार्य करते हुए उन्होंने रसोईघर का कार्यभार संभाला और बैगन तथा चने के व्यंजन पकाए, जिससे परिवार बहुत प्रसन्न हुआ. इस बारे में अजीत सनाडे की पत्नी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके घर में एक प्रमुख नेता का आना एक असाधारण अनुभव था. राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब एक कार्यक्रम की योजना रद्द हो गई थी. फिर भी, उन्होंने आम लोगों से जुड़ने को प्राथमिकता देना जारी रखा, जिससे आम नागरिकों के जीवन को समझने की उनकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई. सनाडे परिवार ने इस अनुभव को उत्साहवर्धक बताया तथा कहा कि यह एक विशेष अवसर है जिसे वे हमेशा याद रखेंगे.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया, बीजेपी ने विरोध किया