भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार को आयोजित हुई 10वीं कक्षा की विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा में अनुचित साधन के 72 केस दर्ज किए गए. यह परीक्षा 1416 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई, जिसमें 3 लाख 10 हजार 554 विद्यार्थी और डीएलएड में 193 छात्र-अध्यापक परीक्षा देने पहुंचे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला-नूंह व पलवल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई. जांच के दौरान परीक्षा सेंटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडीखेड़ा (नूंह) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सलीम व मोहम्मद यूनुस की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगाई गई थी. ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने पर दोनों को कार्यभार से मुक्त कर दिया.
इसके अलावा, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह, पलवल, गुरुग्राम से साइंस के एग्जाम का क्वेश्चन पेपर आउट होने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों द्वारा मौके पर पहुंचकर अल्फा न्यूमेरिक कोड,क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को धर दबोचा है.