भिवानी: हरियाणा के भिवानी में बावड़ी गेट पर करीब एक सप्ताह से सीवरेज ब्लॉकेज का मामला तूल पकड़ने लगा है. ओवरफ्लो व दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या गहराई हुई है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके विरोध में रविवार को भिवानी के बावड़ी गेट के क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर नारेबाजी कर रोष जताया और अल्टीमेटम दिया.
सीवरेज ब्लॉकेज पर बवाल: प्रदर्शनकारी स्थानीयों ने कहा कि यदि एक-दो दिन में समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. क्षेत्रवासी भगवानदास कालिया व कृष्ण डाबला ने कहा कि बावड़ी गेट पर सीवरेज ब्लॉकेज की ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है. जिसके समाधान की मांग को लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन अधिकारी इसका स्थाई समाधान करने की बजाए लीपापोती कर रहे हैं. केवल बाहर-बाहर का कचरा निकाल रहे हैं. लेकिन सीवरेज की सफाई पूरी तरह से नहीं करवाते. जिसकी वजह से समस्या ज्यादा बढ़ती जा रही है.
प्रशासन को दिया अल्टीमेटम: स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि सीवरेज की सही तरीके से सफाई नहीं हो रही है और दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है. अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की यही लापरवाही व लीपापोती वाली कार्यप्रणाली के चलते दुकानदारों और राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां हमेशा सीवरेज का गंदा पानी जमा रहता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक-दो दिन के भीतर समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें: नूंह: ग्राम सचिव की गिरफ्तारी के बाद अब SDM पर भी मामला दर्ज, स्टेनोकर्मी की तलाश कर रही पुलिस
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा